रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन 19 जून को, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे लोकार्पण
रांची में यातायात को सुगम बनाने के लिए तैयार रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन आगामी 19 जून 2025 को होगा। इस महत्वपूर्ण परियोजना का लोकार्पण केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। यह जानकारी रांची के सांसद और केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने दी।
रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और इसे जनता को समर्पित करने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। 3.76 किलोमीटर लंबा यह कॉरिडोर 291 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। इस परियोजना से हरमू रोड, पहाड़ी टोला, इंद्रपुरी, शिवपुरी, पिस्कामोड़, सर्ड, आईटीआई बस स्टैंड, पंडरा और रातू से आने-जाने वाले हजारों लोगों को जाम से राहत मिलेगी। साथ ही, रोजाना 30 मिनट तक का समय बचेगा।
सांसद संजय सेठ ने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर कॉरिडोर की प्रगति की जानकारी दी और उद्घाटन के लिए आग्रह किया। गडकरी ने 19 जून को लोकार्पण के लिए सहमति दी। सेठ ने बताया कि इस कॉरिडोर के बनने से रांची में यातायात व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव आएगा।