SARAYKELA

SARAYKELA:सोते हुए पति पत्नी को सांप ने काटा पत्नी की मौत ,साजिश की बू पुलिस जाँच में जुटी

SARAYKELA: सरायकेला  के आर आई टी थाना अंतर्गत पार्वतीपुर  से एक रोंगटे खड़ी  कर देने वाली  खबर है। दरअसल साथ सो रहे पति पत्नी बीती रात डंस लिया। जिन्हें परिजनों ने एमजीएम में भर्ती कराया लेकिन रात होने के कारण दवा नहीं मिलने के कारण पति बेरंची महतो की मौत हो गई जबकि पत्नी अंजना महतो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बताया जाता है कि घरवालों को जब उनको सांप काटने के बारे में पता चला उसके बाद परिजनों ने मूर्छित अवस्था में पति-पत्नी को एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया और जहरीले सांप को भी मारकर अपने साथ अस्पताल लेते आये।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मृतक के पुत्र ने बताया कि देर रात की घटना है दोनों को मूर्छित अवस्था में एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने कुछ दवाओं को बाहर से लाने के लिए कहा ज्यादा रात हो जाने की वजह से दवा कहीं मिल नहीं पाया और सुबह 8 बजे उनके पिता ने दम तोड़ दिया वही उनकी मां की भी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

लेकिन अब सवाल ये उठता है की कहीं ये एक भयानक साजिश तो नहीं है किसी साजिश के तहत वारदात को तो नहीं अंजाम दिया गया है क्युकी साप को काटना ही था तो आखिर दोनों को एक साथ क्यों  ? वो भी सोते हुए में यानि उसने साप के खिलाफ कोई प्रतिक्रिया नहीं की होगी फिर भी सांप ने काट लिया ?  जानकारी के मुताबिक जानवर भी बिना छेड़छाड़ के हमला नहीं करता है तो आखिर तब सवाल ये उठता है की सांप  एक को काटता यहाँ तक तो सब कुछ नार्मल है लेकिन आखिर पति को काटने के बाद वो फिर से पत्नी को भी क्यों कटेगा  या फिर पत्नी के काटने के बाद पति को क्यों कटेगा ?

Share via
Send this to a friend