स्कूलों(school) में एक बार फिर लौटी रौनक
कोरोना की वजह से बंद स्कूलों में एक बार फिर रौनक लौट आयी है. सरकारी (school) स्कूलों के साथ साथ निजी स्कूलों में भी क्लासेस शुरू कर दिये गये हैं.

हालांकि आज उपस्थिति नहीं के बराबर है. बताते चलें कि राज्य के 17 जिलों में पहली क्लास से और सात जिलों में क्लास नौ से पढ़ाई शुरू हो रही है. रांची में क्लास नौ से 12 तक के स्टूडेंट्स के क्लासेस कराये जा रहे हैं. कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए क्लासेस शुरु किये गए हैं.
टीम इंडिया के खेमे में कोरोना(COVID-19) ने लगाई सेंध, 4 खिलाड़ियों सहित दल के 8 लोग कोरोना संक्रमित