20210401 144100

कोरोना के दूसरे वेब को देखते हुए डीसी रांची ने सभी इनसिडेंट कमांडर्स के साथ की बैठक.

रांची : उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन की अध्यक्षता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार रांची में कोविड -19 से सम्बंधित बैठक आयोजित की गई। कोरोना संक्रमण के दूसरे वेब को देखते हुए सभी इनसिडेंट कमांडर्स को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री रंजन ने कहा कि कोरोना संक्रमण रांची में तेज गति से फैल रहा है। इसलिए सभी इनसिडेंट कमांडर्स को युद्ध स्तर पर काम करने की जरुरत है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सभी इनसिडेंट कमांडर से टोटल एक्टिव केस, होम आइसोलेशन की संख्या, कोविड केअर सेन्टर (CCC) में एडमिट मरीजों की संख्या, कन्टेनमेंट ज़ोन घोषित करने, बैरिकेडिंग इत्यादि की विस्तार से जानकारी ली गई। डीसी श्री रंजन ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अंचल अधिकारी अरगोड़ा, कांके और बड़गाय को पूरी मुस्तैदी से कोविड नियमों के अनुसार पॉज़िटिव मरीजों के घर की बैरिकेडिंग, पोस्टर लगाने इत्यादि का काम करने को कहा है।

48 घण्टे के अंदर कोविड मरीज को होम आइसोलेशन या कोविड केयर सेन्टर में रखने की व्यवस्था करनी है। कन्टेनमेंट ज़ोन घोषित करने तथा पोस्टर लगाने का काम भी ससमय करने को कहा गया। ग्रामीण क्षेत्र में इनसिडेंट कमांडर के द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। कोई भी पॉजिटिव मरीज या तो होम आइसोलेशन में रह सकते हैं या किसी चिन्हित कोविड केअर सेन्टर में ही रह सकते हैं।

कन्टेनमेंट ज़ोन का निरीक्षण करेंगे डीसी
उपायुक्त श्री रंजन ने कहा कि वह कन्टेनमेंट ज़ोन का रैंडम निरीक्षण करेंगे ताकि धरातल पर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की जा सके।

कोविड नियमों के अनुसार ही होम आइसोलेशन की अनुमति दें सभी आई सी
उपायुक्त श्री छवि रंजन ने स्पष्ट निर्देश दिया है जब भी इनसिडेंट कमान्डर (आई सी) किसी भी कोविड पॉज़िटिव मरीज को होम आइसोलेशन के लिए अनुमति देते हैं तो यह हमेशा ध्यान रखेंगे कि कोविड-19 के नियमों के अनुसार ही होम आइसोलेशन की अनुमति देंगे। होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीज से अंडरटेकिंग लेना आवश्यक है। इनसिडेंट कमांडर के द्वारा होम आइसोलेशन को स्वीकृत करने के उपरांत ही वो होम आइसोलेशन में रह सकते हैं।

मेडिकल टीम सप्ताह में दो दिन होम आइसोलेशन वाले मरीज की जांच अवश्य करें
सभी मेडिकल टीम को कम से कम एक सप्ताह में दो बार होम आइसोलेशन में रहनेवाले कोविड मरीज के घर पर जा कर मेडिकल जांच करनी है।

Share via
Send this to a friend