01 04 2020 Sukhdev Singh Ias8 20155916 175251745

मुख्या सचिव सुखदेव सिंह ने नियुक्तियो के लिए सभी विभागों को लिखा पत्र 5 दिनों में सभी विभागों से माँगा रिक्त स्थान का ब्यौरा !

मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने सभी विभागों से रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए अधिवाचना भेजने का निर्देश दिया है. उन्होंने संशोधित नियमावली के तहत अधिवाचना.. कार्मिक विभाग को देने को कहा है. इसे लेकर उन्होंने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव और विभागध्यक्षों को पत्र लिखा है. उन्होंने लिखा है कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा को लेकर नियमावली में संशोधन किया गया है। तकनीकी योग्यता वाले पर्दों पर भी नियुक्ति के लिए परीक्षा संचालन नियमावली में हाल ही में संशोधन हुआ है. सभी विभागों से संबंधित नियुक्ति, सेवा शर्त नियमावली में संशोधन का निर्देश दिया गया था.

इन्हे भी पढ़े :- कर्णाटक में मिले ओमिक्रोन वेरिएंट के दो मरीज, केंद्र सरकार ने भीड़ न लगाने की अपील नागरिको से कि।

संशोधित नियमावली को देखते हुए 5 दिनों में अधियाचना भेजने को कहा गया है.लिपिकीय सेवा में नियुक्त के लिए भी संबंधित नियमावली में संशोधन किया गया है. यह नियुक्ति कर्मचारी चयन आयोग करेगा. कार्मिक विभाग को रिक्तियों की अधियाचना मिलने के बाद ही इसे नियुक्ति के लिए झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग को भेजा जा सकेगा. यह प्रयास किया जा रहा है कि जल्द सभी पदों पर नियुक्ति हो जाये, ताकि सरकार नियुक्ति पत्र सौप सके, जिसे देखते हुए ही मुख्या सचिव ने कार्य में तेज़ी लाने के लिए सभी विभागों को पत्र लिख कर कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है ।

इन्हे भी पढ़े :- तीनो कृषि कानूनों के हटने के बाद कितना बढ़ा कृषियो का आए ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via