20250605 145034

हेमंत सोरेन की बड़ी पहल, सिरमटोली फ्लाईओवर जनता के नाम, नया ब्रिज कार्तिक उरांव के नाम पर

हेमंत सोरेन की बड़ी पहल, सिरमटोली फ्लाईओवर जनता के नाम, नया ब्रिज कार्तिक उरांव के नाम पर

रांची, 5 जून : झारखंड की राजधानी रांची में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने  एक ऐतिहासिक घोषणा की। हेमंत सोरेन ने रांची के सिरमटोली फ्लाईओवर का उद्घाटन तो किया ही ब्रिज का नाम आदिवासी नेता और समाजसेवी कार्तिक उरांव के नाम पर रखा । ब्रिज का नाम कार्तिक उरांव के नाम की घोषणा हेमंत सोरेन का मास्टर स्टॉक है । क्योंकि लगातार पूर्व मंत्री गीता श्री उरांव इस ब्रिज के रैंप का विरोध कर रही थी  अब उन्हीं के पिता कार्तिक उरांव के नाम पर इस ब्रिज के हो जाने से गीता श्री उरांव को चुप होकर बैठना पड़ेगा। हेमंत सोरेन ने साबित कर दिया है कि वह एक मंजे हुए राजनीतिज्ञ हो गए हैं

कार्तिक उरांव: आदिवासी गौरव का प्रतीक
सिरमटोली फ्लाईओवर का नामकरण आदिवासी नेता कार्तिक उरांव के नाम पर करने की घोषणा ने सभी का ध्यान खींचा। मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी जड़ें हमारी पहचान हैं। कार्तिक उरांव जैसे महान नेताओं ने झारखंड के लिए जो योगदान दिया, उसे हमेशा याद रखना हमारा कर्तव्य है।” यह कदम न केवल आदिवासी समुदाय के लिए गर्व का क्षण है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि विकास और परंपरा एक साथ चल सकते हैं।

क्यों खास है फ्लाईओवर
सांस्कृतिक सम्मान: कार्तिक उरांव के नाम पर , जिसमे प्रत्येक रोज 50 हजार से ज्यादा गड़ियाँ चलेंगी , फिरायालाल , सुजाता चौक से में नाम से मुक्ति मिलेगी , मेकन चौक से सीधे लोग सिरामटोली चौक को निकल जाएंगे, जिन्हें स्टेशन जाना हो उनके लिए दो रास्ते खुल जाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via