22.12.2021 13.36.00 Rec

जामा की विधईका सीता सोरेन अपने ही पार्टी के खिलाफ उत्तरी धरने पर कहा सरकार सभी प्रश्नो का दे रही है गलत जबाब !

झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख शिबू सोरेन की बहु और जामा की विधईका सीता सोरेन बुधवार 22 दिसंबर 2021 झारखण्ड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पांचवे और आखरी दिन को अपनी ही पार्टी के सरकार की नीतियों के खिलाफ विधानसभा के द्वार पर ही धरने पर बैठ गई. सीता सोरेन ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए ये कहा कि “मैंने विधानसभा में जो सवाल उठाया है, उसपर सरकार की तरफ से संतोषजनक जबाव नहीं मिल पाया है, हम जल जंगल और जमीन की सुरक्षा को लेकर सदन में आये हैं.

इन्हे भी पढ़े :- शिबू सोरेन का चेला हूँ,छतीसगढ़ मॉडल के तर्ज पर ही राज्य में शराब की बिक्री नहीं होने दूंगा : लोबिन हेंब्रम

सीता सोरेन ने ये भी कहा कि CCL की आम्रपाली परियोजना में भी वन और भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है और अवैध तरीके से कोयले की निकाशी भी जारी है. आगे बढ़ते हुए सीता सोरेन ने ये भी इंजाम लगाया कि सदन में सरकार सभी प्रश्नो का बस गलत जवाब दे रही है. राज्य की सरकार से बस यही मांग है की कि CCL ने जो भी अतिक्रमण किया है उसे मुक्त कर दिया जाए.

इन्हे भी पढ़े :- जनप्रतिनिधि से दुर्व्यवहार के जिम्मेदार चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष, सचिव ईस्तिफा दें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via