20201125 203456

नहीं थम रहा मवेशियों की तस्करी, मवेशियों से भरे दो ट्रक सहित 5 गिरफ्तार.

पलामू, अरुनिष सिंह

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पलामू : एसपी के निर्देशानुसार छत्तरपुर डीएसपी शंभू कुमार सिंह की अगुवाई में छत्तरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने पशु तस्करों के विरुद्ध बड़ी करवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मवेशी तस्कर द्वारा कंटेनर एवं अन्य वाहनों में औरंगाबाद की तरफ से अवैध रूप से मवेशी लोड कर डालटनगंज की तरफ ले जाया जा रहा है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई बीते रात्रि गश्ती दल के दौरान छत्तरपुर थाना गेट के सामने एनएच 98 पर आने- जाने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू की गई थी। औरंगाबाद की तरफ से एक कंटेनर वाहन यूपी 21 बीएन 1781 को पुलिस ने रोका जहां वाहन के चालक व उप चालक वाहन छोड़कर भागने का प्रयास कर रहा था। पुलिस टीम ने खदेड़ कर दोनों को पकड़ है। वहीं पुलिस ने कंटेनर की जांच करने पर 50 गौवंशीय पशुओं बैल-बाछा को क्रूरता पूर्वक भर कर देखा गया।

दूसरी तरफ गश्ती के दौरान उसी रास्ते के पास वाहन चेकिंग के दौरान औरंगाबाद के तरफ से आ रही ट्रक डब्ल्यूबी 23 ई 7994 को संदेह के आधार पर रोका गया। पुलिस को चकमा देकर चालक और उप चालक भागने का प्रयास कर रहा था जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा, साथ ही वाहन के केबिन में एक व्यक्ति को भी पकड़ा है। वाहन की जांच करने पर 13 भैंस और 6 भैंस का बच्चा लदा हुआ पाया गया।

इस संबंध में छत्तरपुर थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार राय ने बताया कि दोनों वाहनों को और उस पर लदे मवेशी सहित जप्त कर थाना लाया गया है। दोनों वाहन के चालक एवं खलासी रहीस खान, राम श्लोक यादव, पिंटू यादव, महेश यादव सहयोगी संजय सिंह को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। दोनों घटनाओं के संबंध में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। मवेशी तस्कर एवं अन्य के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है।

Share via
Send this to a friend