सुभाष चन्द्र बोस (subhash chandra bose)की जयन्ती प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, कांग्रेस भवन, रांची में मनाई गयी।
रांची, 23 जनवरी 2022रू झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ( subhash chandra bose ) की जयन्ती प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, कांग्रेस भवन, रांची में मनाई गयी। इस अवसर पर झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर ने सुभाष चन्द्र बोस की चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस अवसर परझारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस त्याग एवं अनुशासन के प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने देश की आजादी के लिये अपने सारे सुख-वैभव का त्याग कर स्वतंत्रता प्राप्ति के लिये कठिन से कठिन मार्ग को अपनाया एवं अंग्रेजों को अपने नाम का लोहा मनवाया। उन्होंने इसी उद्देश्य से आजाद हिन्द फौज का गठन किया एवं नारा दिया कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा। उनमें युवाओं को संगठित कर राष्ट्रीयता समर्पण और एकता के सूत्र में पिरोने की अभूतर्पूव क्षमता थी।
श्री ठाकुर ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आज भी भारतवासियों के हृदय पटल पर उनकी भव्यमूर्ति ज्यों की त्यों अंकित है। नेताजी स्वंय में महान् थे और उनका त्याग और बलिदान था। भारतवर्ष की भावी पीढ़ी के लिये वे सदैव प्रेरणा स्त्रोत बने रहेंगें। उनके आर्दशों पर चलकर जनता देश के कल्याण के लिय कटिबद्ध रहेगी।
प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने नमन करते हुए कहा कि ‘जय हिंद’ एवं ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ जैसे ओजस्वी नारों के माध्यम से देश के युवाओं में स्वतंत्रता संग्राम के प्रति एक नई ऊर्जा का संचार करने वाले आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर उन्हें पूरा देश नमन कर रहा है। आज नेता जी के द्वारा दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लेने का दिन है
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, कार्यालय प्रभारी अमुल्य नीरज खलखो, प्रवक्ता सतीश पॉल मुंजनी, रवीन्द्र सिंह, मदन मोहन शर्मा, सन्नी टोप्पो, केदार पासवान, कुमार राजा मेहुल प्रसाद, छोटू सिंह, प्रिया बर्मन, जोशाय मार्डी, नरेन्द्र लाल गोपी, अजय कुमार,पीटर तोपनो, विपिन लुगुन, बसंत, नरेश सहित अन्य कांग्रेसजन शामिल थे।