Sudden raid by mining department in Bokaro causes commotion.

बोकारो में खनन विभाग की अचानक छापेमारी से मचा हड़कंप।

बोकारो में खनन विभाग की अचानक छापेमारी से मचा हड़कंप।

Sudden raid by mining department in Bokaro causes commotion.
Sudden raid by mining department in Bokaro causes commotion.

बोकारो : झारखण्ड के बोकारो जिले के कथारा ओपी अंतर्गत बांध बस्ती क्षेत्र से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। बड़े पैमाने पर इस क्षेत्र में हो रही थी कोयले की अवैध तस्करी पर खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की है। इस दौरान बड़ी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया है। प्रशासन की कार्रवाई के बाद तस्करों में हड़कंप मच गया है। इस कोयले को कोयला तस्कर बिहार के मंडियों में खपाने का काम करते थे।

बोकारो उपायुक्त के आदेश पर बड़ी कार्रवाई

बताते चलें कि बोकारो उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला खनन विभाग ने जिले के कथारा ओपी थाना अंतर्गत बांध बस्ती इलाके में खनन टीम द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें सामुदायिक भवन, बांध बस्ती के समीप परती जमीन पर लगभग 30 टन अवैध रूप से कच्चा कोयला खनिज भंडारित किया हुआ पाया गया। टीम ने विधिवत सभी अवैध कच्चा कोयला को जेसीबी मशीन लगाकर ट्रक में भरकर जप्त किया गया और कथारा ओपी को सुपुर्द करते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। छापेमारी के बाद तस्करों में हड़कंप मच गया। कोयला तस्कर मौके से भागने में सफल रहे। उक्त अभियान में खान निरीक्षक सीताराम टुडू, कथारा ओपी थाना एवं स्थानीय पुलिस बल मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via