हेवियस कॉप्स याचिका पर जल्द सुनवाई को लेकर चैता बेदिया ने हाईकोर्ट से आग्रह किया
हेवियस कॉप्स याचिका पर जल्द सुनवाई को लेकर चैता बेदिया ने हाईकोर्ट से आग्रह किया है. अदालत ने उनके आग्रह पर विचार करने का आश्वासन दिया है. फिलहाल अभी इस मामले में सुनवाई की तिथि निर्धारित नहीं की गई है. बता दें कि चेता बेदिया के परिजनों को जबरन पुलिस उठाकर ले गयी थी. जिसके खिलाफ वो परिजनों को कोर्ट के समक्ष पेश करने की मांग की है. अपनी याचिका पर जल्द सुनवाई के लिए अपने अधिवक्ता के माध्यम से झारखंड हाईकोर्ट में मेंशन अपील दाखिल की है.
इसे भी पढ़े :-
बता दें कि 16 अगस्त को रांची के अनगड़ा निवासी चैता बेदिया ने झारखंड हाईकोर्ट में हेवियस कॉप्स याचिका दायर की है. अपनी इस याचिका के माध्यम से प्रार्थी ने झारखंड हाईकोर्ट से गुहार लगाई है कि उसके परिजनों की रिहाई के लिए अदालत हस्तक्षेप करें. याचिका में कहा गया है कि उसके परिवारिक सदस्यों को पुलिस बिना किसी कारण उठा कर ले गई है. और कोई भी पुलिस पदाधिकारी या लोकल थाना उन्हें इस बात की जानकारी नहीं दे रहे है कि उनके परिजनों को क्यों उठाया गया है. इसके साथ ही उक्त याचिका में यह भी मांग की गई है कि या तो पुलिस ने जिन लोगों को उठाया है उन्हें जल्द से जल्द रिहा करें. या फिर अगर किसी मामले में वह वांछित हैं तो अदालत के समक्ष उन्हें पेश किया जाए.
इसे भी पढ़े :-
मैट्रिक और इंटर की कम्पार्टमेंट परीक्षा ऑफलाइन होगी , सितंबर में एग्जाम लेने की तैयारी
प्रार्थी के द्वारा अपने अधिवक्ता निशांत कुमार के माध्यम से 16 अगस्त को इस संबंध में हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. याचिका में अदालत से गुहार लगाते हुए यह मांग की गई है कि चैता बेदिया के परिवार के सदस्यों को रिहा करवाया जाए. एबीएस कॉप्स में अंगारा थाना प्रभारी समेत ग्रामीण एसपी रांची एसएसपी के अलावा अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारियों को भी पार्टी बनाया गया है और कहा गया है कि अदालत इस मामले में हस्तक्षेप करें.