आज भारत लाया जाएगा देश का सबसे बड़ा दुश्मन, 26/11 मुंबई हमले की खुलेगी परतें
26/11 मुंबई हमले के इस आरोपी को अमेरिका से विशेष विमान द्वारा भारत लाया जा रहा है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों, जिसमें राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और रॉ (RAW) की एक संयुक्त टीम ने उसे अमेरिका से अपनी कस्टडी में लिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह विमान गुरुवार को अमेरिका से रवाना हुआ था और इसके आज दोपहर तक दिल्ली पहुंचने की संभावना है। तहव्वुर राणा को भारत लाने की यह कार्रवाई लंबे समय से चली आ रही कूटनीतिक और कानूनी कोशिशों का नतीजा है, जिसमें अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट द्वारा उसकी प्रत्यर्पण रोकने की याचिका खारिज करना शामिल है।
भारत पहुंचने पर उसे NIA को सौंपा जाएगा, जो उससे पूछताछ करेगी और आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी। हालांकि, तहव्वुर राणा कब भारत लाया जाएगा इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार वह अगले कुछ घंटों में भारत पहुंच सकता है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और गृह मंत्रालय की नजर बनी हुई है।