टीएसपीसी ने बालूमाथ थाना क्षेत्र में कई जगह पर पोस्टर चिपकाकर कोल कंपनियों को अगले आदेश तक बंद करने की दी धमकी.
लातेहार, मो०अरबाज.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!लातेहार/बालूमाथ : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी ने बालूमाथ थाना क्षेत्र के बालूमाथ चंदवा मार्ग पर स्थित मकईयाटार ग्राम एवं आसपास के क्षेत्रों में पोस्टर साट कर सीसीएल BCCL NTPC for Coal company कंपनी को अगले 4 दिनों तक कोयले का उत्खनन व ट्रांसपोर्ट बंद रखने की चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर इन निर्देशों का अवहेलना उपरोक्त कंपनियां करती है तो उनके विरुद्ध फौजी कार्रवाई की जाएगीl
पोस्टर के माध्यम से सीसीएल बीसीसीएल एनटीपीसी कोल कंपनियों को चेतावनी देते हुए विस्थापितों को उनका हक देने की भी बात कही है इधर बालूमाथ थाना पुलिस नक्सली संगठन द्वारा चिपकाए गए पोस्टर को जप्त कर मामले की छानबीन कर रही हैl




