कर्तव्यनिष्ठा के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी गोविंद अखौरी बने ‘हीरो ऑफ द वीक’
सिमडेगा: जिला पुलिस बल में कार्यरत टुकुपानी निवासी गोविंद कुमार अखौरी को उनकी कर्तव्यनिष्ठा और सेवा भावना के लिए ‘हीरो ऑफ द वीक’ चुना गया। पुलिस अधीक्षक (एसपी) मोहम्मद अर्शी ने एसपी सभागार में आयोजित एक समारोह में गोविंद अखौरी को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एसडीपीओ बैजू उरांव सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
गोविंद अखौरी, जो ट्रैफिक पुलिस के रूप में झूलन से चौक पर तैनात हैं, को उनके समर्पण और कार्य के प्रति लगन के लिए यह सम्मान दिया गया। एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि पुलिस जवानों में उत्साह और कार्य के प्रति समर्पण को बढ़ावा देने के लिए इस तरह की योजना शुरू की गई है। उन्होंने कहा, “लोगों की अनुशंसा के आधार पर गोविंद अखौरी को प्रथम बार इस सम्मान के लिए चुना गया है।”
एसपी ने यह भी निर्देश दिया कि गोविंद अखौरी का नाम और फोटो जिले के सभी प्रमुख स्थानों पर एक सप्ताह तक प्रदर्शित किया जाए। गोविंद ने इस सम्मान के लिए एसपी और पुलिस विभाग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मैं अपने सहयोगियों के साथ मिलकर जनता की सेवा में समर्पित भाव से कार्य करता रहूंगा।”