Screenshot 2024 08 20 15 29 22 398 com.whatsapp 2

चाईबासा रेल खंड के अप लाइन पर मालगाड़ी हुई बेपटरी आवागमन हुई बाधित

चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसावां- चाईबासा रेल खंड के अप लाइन पर एक मालगाड़ी हुई बेपटरी:

Screenshot 2024 08 20 15 29 22 398 com.whatsapp 1

चक्रधरपुर:दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसावां- चाईबासा रेलखंड के अप लाईन के पोल संख्या 13 पर मंगलवार दोपहर एक मालगाड़ी बेपटरी(train- de-rail) हो गई..

बोकारो(bokaro)से रांची(ranchi) जाने के क्रम में एंबुलेंस हुआ दुर्घटनाग्रस्त:

मालगाड़ी के बेपटरी होते ही इसकी जानकारी सायरन के माध्यम से स्थानीय रेल अधिकारियों को दी गयी…..इसके बाद वरीय अधिकारियों को घटना की सूचना मिली।घटना के बाद स्थानीय और रेल मंडल के अधिकारी घटनास्थल के कूच कर गए हैं…..साथ ही बेपटरी  हुए मालगाड़ी को पटरी पर लाने के लिए युद्ध स्तर पर काम कराया जा रहा है….. घटना किन (train- de-rail) से हुई है इसकी जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं…..वैसे इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है……फिलहाल उक्त रेलखंड पर आवागमन बाधित है….वहीं इस संबंध में राजखरसवां स्टेशन मास्टर से संपर्क करने का प्रयास किया गया मगर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया……..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via