OBC

21 August को भारत बंद का झा0 OBC आरक्षण मंच ने किया समर्थन

21 अगस्त को भारत बंद का झारखण्ड OBC आरक्षण मंच ने किया समर्थन करता है:

Screenshot 2024 08 20 15 18 27 551 com.whatsapp

रांची:आरक्षण मंच के केंद्रीय अध्यक्ष कैलाश यादव ने (ST SC OBC) द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त को घोषित भारत बंद का झारखण्ड ओबीसी आरक्षण मंच समर्थन करने का घोषणा किया है…….

यादव ने कहा कि विगत दिनों माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा ST SC को कोटा में कोटा आरक्षण तय करने एवं क्रीमीलेयर लागू करने की बात कही गई थी….. उसके बात इस विषय पर देशभर में राजनीतिक दल, सामाजिक संगठनों एवं बहुसंख्यक लोगों के बीच जनाक्रोश फैला हुआ है…..
विदित है कि माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा फैसले के विरोध में केंद्र के मोदी सरकार को अविलंब विधेयक लाकर निरस्त करने की मांग किया था लेकिन सरकार ने कोई ठोस फैसला नहीं लिया…… इसलिए ST SC OBC के विभिन्न संगठनों द्वारा घोषित कल के भारत बंद का पुरजोर समर्थन करता है….
झारखंड ओबीसी आरक्षण मंच का मांग है कि जातिगत जनगणना संख्या के आधार पर आरक्षण सीमा बढ़ाने की मांग करता है…….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via