20250706 172945

सिमडेगा में कंस्ट्रक्शन कंपनी से लेवी मांगने वाले दो अपराधी गिरफ्तार

शंभू कुमार सिंह

सिमडेगा: कोलेबिरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने लेवी मांगने के आरोप में दो अपराधियों, फुल सिंह और राजेश साहू उर्फ चुठु, को गिरफ्तार किया है। सिमडेगा के एसपी एम. अर्शी ने बताया कि अनीश शाद की कंस्ट्रक्शन कंपनी लरबा में नहर निर्माण का कार्य कर रही थी, जब अपराधियों ने फोन पर 5 प्रतिशत लेवी की मांग की और लेवी न देने पर जान से मारने की धमकी दी।

अनीश शाद की शिकायत पर कोलेबिरा थाना में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए। एसपी ने बताया कि राजेश साहू उर्फ चुठु और फुल सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है, और दोनों पहले भी कई मामलों में जेल जा चुके हैं।

गिरफ्तार अपराधी लेवी न देने पर जानमाल को नुकसान पहुंचाने की धमकी देते थे। पुलिस ने दोनों को आज जेल भेज दिया। मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Send this to a friend