वाहन जांच में चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल के साथ बाइक चोर गिरफ्तार
शंभू कुमार सिंह
सिमडेगा : पाकरटांड़ थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक बाइक चोर को चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान प्रहलाद सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) एम अर्शी ने बताया कि भेलवाडीह स्कूल के पास वाहन जांच के दौरान प्रहलाद सिंह को रोका गया। उसके पास से बुलेट मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर JH01EQ-7008) बरामद हुई। कागजात मांगने पर वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। पूछताछ में प्रहलाद ने स्वीकार किया कि बाइक चोरी की है और इसे तुपुदाना निवासी दिना सिंह से लिया गया था।
प्रहलाद की निशानदेही पर पुलिस ने एक और चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर JH01EQ-6031) बरामद की, जो रांची के लोअर बाजार से चोरी हुई थी। इस मामले में लोअर बाजार थाना में पहले से प्राथमिकी दर्ज है।
पुलिस ने प्रहलाद सिंह के खिलाफ पाकरटांड़ थाना में मामला दर्ज किया है। एसपी ने बताया कि प्रहलाद का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले उग्रवादी गतिविधियों व रंगदारी के मामलों में जेल जा चुका है। फिलहाल इस मामले में आगे की जांच जारी है।