IMG 20241015 WA0029

भाजपा का दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंची, रांची DC को हटाने को लेकर दिया ज्ञापन।

भाजपा का दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंची, रांची DC को हटाने को लेकर दिया  ज्ञापन 

IMG 20241015 WA0029
Two-member BJP delegation reached Election Commission, submitted memorandum regarding removal of Ranchi DC.

भाजपा का दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंची और मुख्य चुनाव पदाधिकारी के रवि कुमार को एक ज्ञापन सौंप कर मांग किया कि रांची उपायुक्त को तत्काल उनके पद से हटाया जाय और उनको झारखंड विधान सभा चुनाव 2024 में चुनाव कार्य से मुक्त किया जाय।
प्रतिनिधिमंडल में विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अधिवक्ता सुधीर श्रीवास्तव एवं प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अशोक बड़ाईक शामिल थे।

सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि
मंजूनाथ भजंत्री के खिलाफ एक पुराने मामले में जब वो देवघर उपायुक्त थे उस मामले में अनुशासनात्मक कार्रवाई करने हेतु भारत निर्वाचन आयोग सचिवालय ,नई दिल्ली ने 30/9/24 को एक आदेश जारी किया था।आदेश मुख्य सचिव के नाम से था और स्पष्ट आदेश था कि मंजूनाथ भजंत्री के खिलाफ 15 दिन के अंदर अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सूचित किया जाय।

15 अक्तूबर को 16 दिन बीत गए पर मुख्य सचिव ने अभी तक कोई भी कारवाई नहीं किया ।प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग में ज्ञापन देकर यह भी आशंका जताई है कि भजंत्री के रहते रांची जिला में पड़ने वाले विधान सभा (रांची,हटिया, मांडर ,खिजरी,कांके और सिल्ली ) में साफ स्वच्छ,निर्भीक चुनाव कराना असंभव है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via