पांच महीने बाद भी नहीं आया यूजी और पीजी का रिजल्ट : डॉ श्यामा प्रसाद मुख़र्जी विश्वविद्यालय
डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्ज विश्वविद्यालय के 5000 विद्यार्थियों को पिछले छह माह से रिजल्ट का इंतजार है. यूजी सत्र 2020-23 के सेमेस्टर वन व 2009-22 के श्री और पीजी सत्र 2020-22 के सेमेस्टर वन और 2019-21 श्री का रिजल्ट अब तक विवि ने जशी नहीं किया है. इसे लेकर विवि में आये दिन हंगामा और परीक्षा नियंत्रक का घेराव हो रहा है. विवि के यूज सेमेस्टर वन और सेमेस्टर श्री रेगुलर और वोकेशनल कोर्स मिलाकर कुल 4000 विद्यार्थी हैं. वही पीजी दोनों सेमेस्टर मिला कर 1000 विद्यार्थी हैं. यूजी के सत्र 2020-23
के विद्यार्थियों को सेमेस्टर तीन और सेमेस्टर फोर के विद्यार्थियों सेमेस्टर फाइव में प्रमोट किया गया है. पीजी के सेमेस्टर वन के विद्यार्थियों को सेमेस्टर श्री में प्रोमोट किया गया है.
इन्हे भी पढ़े :- एचइसी : बेतन के लिए पांच घंटे बंधक बने रहे अधिकारी !
जानकारी के अतुसार सेमेस्टर वन और श्री की फीक्षा जून में ऑनलाइन ली गयी थी, लेकिन समय पर संबंधित विभागों की ओर से मूल्यांकन कर नंबर नहीं भेजने के कारण रिजल्ट अभी तक जग नहीं हो पाया है.छह माह से असमंजस में हैं विद्यार्थी : विंवि के 5000 विद्यार्थी अस्रम॑जस में है कि अगले सेमेस्टर में परोमोट तो हो रहे हैं, लेकिन रिजल्ट जब जारी होगा, तो कहीं किसी पेपर में फेल न हो जाये. अब विद्यार्थियं को रिजल्ट का इंतजार है. फीक्ष नियंत्रक आशीष गुणा ने बताया कि हम रिजल्ट की तैयारी कर रहे है. जल्द ही रिजल्ट जाती कर दिया जायेगा.
इन्हे भी पढ़े :-टीचरों की कमी से जूझ रहे झारखंड के कॉलेज, इतने सालों से खाली पड़े हैं हजार से ज्यादा पद