Screenshot 2024 12 04 13 21 10

पिपरवार में अज्ञात बंदूकधारियों ने हाईवा में लगायी आग।

 

पिपरवार में अज्ञात बंदूकधारियों ने हाईवा में लगायी आग, फायरिंग किया और चालक को पीटा,पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अग्निशमन की मदद से आग को बुझाया।

चतरा जिला के पिपरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत विशुझपा पुरानी डीजी सेट और राजकीय कृत मध्य विद्यालय बचरा दक्षिणी पंचायत के बीच घाटी पर अज्ञात अपराधियों ने 16चक्का हाईवा को आग के हवाले कर दिया और जमकर फायरिंग किया चालक को डंडे से पीटा। घटना लगभग सवा तीन बजे सुबह चटी बारियातू कोयला खदान एनटीपीसी पगार से कोयला लोड लेकर हाइवा पिपरवार क्षेत्र के बचरा साइडिंग गिराने जा रही थी कि अचानक पिपरवार थाना क्षेत्र के विशुझपा डीजी सेट से आगे घाटी पर लगभग आठ दस की संख्या में हथियारों से लैस अज्ञात लोगों ने हाईवा को रोका और डीजल टंकी में वार कर डीजल निकाल कर हाईवा को आग के हवाले कर दिया जिससे हाईवा का अगला भाग सहित तीन टायर भी पूरी जल गया।चालक के अनुसार अपराधियों ने जाते समय कम से कम आठ राउंड फायरिंग किया और चालक को भागने को बोला नहीं तो गोली मारने की धमकी दिया। घटना की सूचना मिलते ही पिपरवार थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और आग में जल रही हाईवा को अग्नि शमन वाहन की मदद से आग बुझाने का काम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via