AIMPLB मुस्लिम समुदाय को UniformCivilCode के विरूद्ध बरगला कर भड़काने में जुटा है
UniformCivilCode
#AIMPLB मुस्लिम समुदाय को #UniformCivilCode के विरूद्ध बरगला कर भड़काने में जुटा है ये बातें विश्व हिन्दू परिषद् के प्रवक्ता विनोद बंसल ने कही। उन्होंने कहा की विधि आयोग द्वारा जनता से मांगे गए सुझावों को प्रभावित कर, अपनी महिला व बाल विरोधी मानसिकता को सभी मुसलमानों के साथ विधि आयोग पर थोपना चाह रहा है… सभी हिन्दुस्तानियो को इससे सावधान रहना होगा।