20250315 074028

गिरिडीह में दो पक्षो के हिंशक झड़प, कई दुकानों के साथ गाड़ियों मेँ लगाई आग

गिरिडीह के घोडंथबां मेँ होली कि शाम दो  पक्षो के हिंशक झड़प, कई दुकानों के साथ गाड़ियों मेँ लगाई आग

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Screenshot 20250315 073917

होली के दिन जब झारखंड होली की मस्ती में सराबोर था उसी समय गिरिडीह के धनवार के घोडंथबां ओपी के सामने घोडंथबां बाजार मेँ होली कि देर शाम  दो पक्षों  के बीच हिंसक झड़प हो गई. देखते ही देखते ही पल भर मेँ दोनों और से पथराव हुआ,

Screenshot 20250315 073841

ग्रामीणों ने अवैध बालू तस्करी के खिलाफ खुद खोला मोर्चा , पुलिस बन गए ग्रामीण ! जानें पूरा मामला

और कई गाड़ियों मेँ आग लगा दिया गया. तो कई दुकानों को भी आग के हवाले कर दिया गया. पल भर मेँ ही माहौल तनावपूर्ण हो गया. और दोनों और से जमकर पथराव होना शुरू हो गया.

Screenshot 20250315 073851

फिलहाल, माहौल को देखते हुए SP डॉक्टर विमल कुमार खुद घटनाशल पर कैंप किये हुए है। रात भर पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील रहा। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

 

 

Share via
Send this to a friend