khalari

विस्थापित मोर्चा व प्रबंधन की बैठक वीआईपी(vip) सभागार में सम्पन्न

 

संजय ओझा vip

रैयत विस्थापित मोर्चा व एन के एरिया प्रबंधन के साथ आज वीआईपी( vip) सभागार में 31 सूत्री मांग पर वार्ता हुई

उसमे विभिन्न मांगो पर सकारात्मक व संतोषजनक बात हुई जिसमे गैरमजरुआ खास में नौकरी तथा विस्थापित को पूर्णवास नीति के तहत सभी सुविधा के साथ बसाएगे दूसरी महत्वपूर्ण विषय सेन्ट्रल स्कूल का प्रपोजल और आई टी आई के विषय पर चर्चा हुईं जिसमें प्रबंधन ने कहा यह मुद्दा डीपी के भेजा हुआ हैं तीसरा महत्वपूर्ण केडीएच औफिस से मोनेट वाशरी तक सड़क निर्माण के लिए प्रबंधन ने स्टाफ ऑफिसर सिविल से बात की ,और भी मुद्दों पर गहनता से बातचीत हुई

40 प्रशासनिक सेवा के अधिकारी बने आईएएस (IAS)गोपालजी तिवारी भी आईएएस बने। देखे लिस्ट 

बैठक में एन के एरिया प्रबंधन की ओर से महाप्रब्धक संजय कुमार ,कार्मिक अधिकारी सुनील तिवारी,परियोजना पदाधिकारी नरेश सिंह, के डी एच पीओ, स्टाफ ऑफिसर सिविल सुजित रंजन ,आभाष तिवारी, लैंड एंड रेवून के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे वही रैयत विस्थापित मोर्चा की ओर से केंद्रीय उपाध्यक्ष इकबाल हुसैन,केंद्रीय सचिव रनथु उरांव, रामचंद्र उरांव, जेपी महाराजा, विगन सिंह भोगता, ज़ालिम सिंह, बिनय खलखो, नरेश गंझु, जगरनाथ महतो, रामलखन गंझु, अमृत भोगता अनीता एक्का, सुनीता देवी फूलो देवी, दामोदर गंझु, राजेश गंझु प्रभाकर गंझु, सुनील यादव रजेन्दर उरांव, रवि उरांव शिव नारायण लोहरा भरत महतो दिनेश गुप्ता, रवि गंझु, श्याम जी महतो, अमर भोगता रुपलाल गंझु, दिलेश्वर महतो, सूरज मुंडा भूषण यादव, रूबी यादव, बीरेंद्र यादव नरेश यादव, प्रदीप महतो, नागेन्द्र महतो सोनू उरांव नेहा उरांव, रमेश गंझु तथा अन्य उपस्थित थे.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via