CBI

10 जून को हुए हिंसा (VOILANCE) में हाई कोर्ट ने सरकार से रिपोर्ट माँगा है

आकाश शर्मा / रिक्की राज

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रांची में आज  बीते  दस जून को हुई हिंसक वारदात  (VOILANCE) पर  हुए PIL  की सुनवाई हुई . सुनवाई  के दौरान कोर्ट ने एक हफ्ते में सरकार से रिपोर्ट माँगा है . सुनवाई के दौरान कोर्ट ने टिप्पणी की कि इंटेलिजेंस को मामले की जानकारी थी या नहीं, सरकार इसकी जानकारी दें.

सुप्रीम कोर्ट (supreme court)में मुख्यमंत्री को कोई राहत नहीं

फसाद के आरोपी गिरफ्तार नवाब चिश्ती पर सरकार की ओर से कहा गया कि माननीय मंत्री के साथ भले ही नवाब की तस्वीर हो लेकिन मंत्री की नवाब के साथ कोई जान-पहचान नहीं है. इस पर कोर्ट ने कहा कि घटना के तार बड़े लोगों के साथ जुड़े हुए हैं, कोई किसी के साथ कैसे फोटो खिंचवा सकता है.

शेल कंपनी मामला : हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (supreme court) में सुनवाई

वहीं पोस्टर मामले पर कोर्ट ने कहा कि पोस्टर लगना चाहिए या नहीं इसपर मैं फैसला नहीं लूंगा. इस मामले पर सरकार जवाब दे. कोर्ट ने यह भी कहा कि एकसाथ कैसे दस हजार लोग जमा हो गए. कोर्ट ने सरकार घायल, मृतकों और कितनी राउंड गोलियां चलीं इसकी भी जानकारी मांगी है.

ED की नजर झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पर, पिछले साल साहिबगंज में रद्द और पुनः बहाल क्रशर के दस्तावेज मांग सकता है

इसके साथ ही खुफिया रिपोर्ट की भी मांग की है.  मंदिर पर हमला मामले की भी रिपोर्ट मांगी है. अब मामले की अगली सुनवाई अगले शुक्रवार को होगी.

Share via
Send this to a friend