20210423 165954

राशनकार्ड ट्रांसफर होनें से वार्ड10 के कार्डधारियों की बढ़ी परेशानी, पार्षद नें आंदोलन की दी चेतावनी.

राँची : कोरोना महामारी में जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा वार्ड नंबर 10 के अंतर्गत राशन कार्डधारकों की मुश्किलें बढ़ा दी है। वार्ड 10 में कई राशन कार्डधारकों का राशन कार्ड को ट्रांसफर कर दिया गया है, राशन डीलर के द्वारा भी इसकी जानकारी नहीं दी जा रही है कि उनका राशन कार्ड कहां ट्रांसफर किया गया है। वार्ड नंबर 10 के पार्षद अर्जुन यादव ने आरोप लगाया कि जिला आपूर्ति अधिकारी सह विशिष्ट अनुभजन अधिकारी के द्वारा कहीं ना कहीं राशन गोलमाल करने का प्लान बना लिया गया है ताकि ना कार्डधारी राशन डीलर के यहां जाएंगे न उनको जानकारी मिल पायेगा कि उनका राशनकार्ड किस डीलर के यहां ट्रांसफर किया गया है।

पार्षद अर्जुन यादव नें कहा कि मैं अपने वार्ड की जानकारी लेने का कोशिश किया तो संबंधित अधिकारी द्वारा सीधा जवाब दिया गया कि वे इसके बारे में कुछ नहीं  जानते हैं। जब उनसे पूछा कि राशन कार्ड किसने ट्रांसफर किया तो संबंधित अधिकारी नें कहा कि ये अपने आप ट्रांसफर हो गया, जब अधिकारी से लिस्ट मांगा गया तो उन्होंने कहा कि मेरे पास इसका लिस्ट नहीं है।

पार्षद अर्जुन यादव नें कहा कि मेरा सीधा आरोप है कि इस कोरोना महामारी मैं अधिकारियों के द्वारा सरकार एवं पार्षद को बदनाम करने की नियत से ये खेल खेला गया है, ताकि डीलर के पास न ही राशन कार्डधारी पहुंचेंगे और न ही राशन उठेगा। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि अधिकारियों के द्वारा राशन कार्ड का ट्रांसफर किया जा रहा है।

पार्षद नें कहा कि जब राशन कार्डधारी राशन लेनें जा रहे हैं तो डीलर के द्वारा कहा जा रहा है कि आपका राशन नहीं आया है, आपका राशन अगले महीना आएगा। पार्षद अर्जुन यादव नें कहा कि अधिकारियों द्वारा जो खेल खेला जा रहा है मैं इसका विरोध करता हूं और प्रेस  के माध्यम से मांग करता हूं कि जिन कार्डधारकों का ट्रांसफर किया गया है उसे फिर से पुरानें डीलर के यहां वापस करें। पार्षद नें कहा अगर ऐसा नहीं हुआ तो आने वाला समय में मैं एक आंदोलन करने के लिए तैयार रहूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via