धनबाद जज के मौत का मामला:कोयलांचल के चर्चित हत्याकांडों पर अब सीबीआई की नजर।

धनबाद जज के मौत का मामला:कोयलांचल के चर्चित हत्याकांडों पर अब सीबीआई की नजर।

नीरज सिंह व रंजय मर्डर की एफ आईआर व चार्जशीट की कॉपी पुलिस से ली।
धनबाद के जज उत्तम आनंद की मौत के मामले की जांच कर रही सीबीआई ने अपना जांच का दायरा बढ़ाते हुए कोयलांचल के चर्चित हत्याकांडो की कुंडली खंगालनी शुरू कर दी है lइसी क्रम में ,सीबीआई की टीम ने धनबाद के सरायढेला थाना पहुंचकर नीरज सिंह व रंजय सिंह हत्याकांड की एफ आई आर और चार्जशीट की कॉपी ली हैl शायद, सीबीआई जज की मौत मामले में हत्याकांडो की कड़ी दर कड़ी जोड़ कर देखना चाहती है l जज की मौत मामले में सीबीआई लगातार सक्रियता बनाए हुए हैं। पकड़े गए टेंपो चालक लखन वर्मा और राहुल वर्मा का नारको टेस्ट,पॉलीग्राफी टेस्ट समेत अन्य जांच कराने के बाद कतरास के कुछ लोगों को पकड़ कर कई घंटों तक पूछताछ की ।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आदिवासी छात्रावास परिसर में कर्मा पर्व छात्रों के साथ मनाया।
उसके बाद बुधवार को सरायढेला थाना जाकर धनबाद के सबसे ज्यादा चर्चित हत्याकांड की एफआईआर और चार्जशीट प्राप्त की। वैसे, जज की मौत मामले में सुराग देने वाले को पहले सीबीआई ने पांच लाख का इनाम देने की घोषणा की थी। बाद में इसे बढ़ाकर दस लाख रुपए कर दिया गया। फिर भी सीबीआई को सुराग देने वाले कोई सामने नहीं आए ।शायद यही वजह है कि सीबीआई जांच के क्रम में चर्चित हत्याकांडो को भी खंगालना चाहती है।। इसी क्रम में नीरज और रंजय हत्याकांड के कागजात लिए गए हैं ।29 जनवरी 2017 को सराय ढेला थाना क्षेत्र में झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह के खासमखास रंजय सिंह की हत्या कर दी गई थी। इसके 52 दिन बाद 21 मार्च 2017 को पूर्व डिप्टी मेयर सह कांग्रेस नेता नीरज सिंह सहित 4 लोगों की हत्या सरायढेला थाना क्षेत्र के स्टीलगेट में ही गोली मारकर कर दी गई। नीरज सिंह हत्याकांड में ही भाजपा के पूर्व झरिया विधायक संजीव सिंह पिछले साढ़े तीन वर्ष से जेल में बंद है अन्य आरोपियों को भी अभी बेल का इंतजार है ल
संताल परगना को मिली 3 नई रेलगाड़ियों की सौगात,सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via