झारखंड के 402 निर्वाचन स्टेकहोल्डर्स IIIDEM, दिल्ली में दो दिवसीय कार्यशाला के लिए तैयार
झारखंड के 402 निर्वाचन स्टेकहोल्डर्स IIIDEM, दिल्ली में दो दिवसीय कार्यशाला के लिए तैयार
रांची, 15 मई : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (IIIDEM) में 19-20 मई 2025 को आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के लिए झारखंड से 402 सदस्यीय दल रवाना होगा। इस दल में बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ), वॉलेंटियर्स और बूथ अवेयरनेस ग्रुप (BAG) के सदस्य शामिल हैं, जो 16 और 17 मई को दिल्ली जाएंगे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने गुरुवार को निर्वाचन सदन में ऑनलाइन बैठक के माध्यम से सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारियों और प्रतिभागियों के साथ तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में प्रतिभागियों के आवागमन, आवास, भोजन और पहचान पत्र की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। लाइजनिंग ऑफिसर समन्वय का ध्यान रखेंगे।
19 मई: प्रशिक्षण और अनुभव साझा करना
पहले दिन IIIDEM में योग सत्र, मुख्य चुनाव आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार के साथ संवाद, निर्वाचन संबंधी रोल प्ले, राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण और विभिन्न स्टेकहोल्डर्स के अनुभव साझा करने जैसे कार्यक्रम होंगे। श्री रवि कुमार ने बताया कि झारखंड के स्टेकहोल्डर्स के कार्यों की मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रशंसा की थी। इन अनुभवों का दस्तावेजीकरण कर अन्य राज्यों के प्रशिक्षण में उपयोग किया जाएगा।
20 मई: दिल्ली भ्रमण
दूसरे दिन प्रतिभागियों के लिए नई दिल्ली के प्रमुख संस्थानों के भ्रमण का आयोजन किया गया है, जिसके लिए 9 बसों की व्यवस्था की गई है। IIIDEM द्वारा सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा।
झारखंड की भूमिका
के. रवि कुमार ने कहा कि यह कार्यशाला निर्वाचन प्रक्रिया को और सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। झारखंड के स्टेकहोल्डर्स के अनुभव राष्ट्रीय स्तर पर साझा किए जाएंगे, जिससे अन्य राज्यों को भी प्रेरणा मिलेगी।
बैठक में पलामू की उपायुक्त शशी रंजन, धनबाद की उपायुक्त माधवी मिश्रा, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देव दास दत्ता, सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारी और कार्यशाला के प्रतिभागी उपस्थित रहे।