20210209 194928

तीन 12 चक्का वाहनों में लदा अवैध कोयला सहित 6 गिरफ्तार.

खलारी : बुढ़मू अवैध कोयला तस्करी के विरुद्ध बुढ़मू पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन 12 चक्का वाहनों में लदा अवैध कोयला सहित 6 चालक/उपचालक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद कोयला माफियाओं में हड़कंप मच गया है। थाना प्रभारी सिधेश्वर महथा ने बताया कि कोयला तस्करों द्वारा जाली कागजात बना कर अवैध कोयले को बाहर भेजे जाने की गुप्त सूचना मिली थी जिसपर कार्रवाई करते हुए कोयला लदे वाहनों सहित चालक व उपचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

वाहनों में टाटा एलपी, अशोक लीलैंड के वाहनों में लदा अवैध कोयला जप्त किया गया है। उक्त अवैध कोयला, जनक साहू, अविनाश सह, सीताराम गंझू कोयला माफिया का बताया जा रहा है। कोयला माफियाओं द्वारा अवैध कोयले की तस्करी की जा रही थी। जिसपर बुढ़मू थाना द्वारा कार्रवाई करते हुए वाहन सहित अन्य की गिरफ्तारी की गई हैं। कोयला कोले पाताल से लाया जा रहा था। जबकि जाली कागजात मगध व आम्रपाली परियोजना का जाली कागजात बना बाहर भेजा जा रहा था।

सूत्रों की माने तो वाहनों में 25 टन के आसपास कोयला लदा था। तीनो वाहनों में कुल 75 टन कोयला था जिसकी कुल कीमत लाखो रुपये है। उक्त कोयला कोले पाताल से अवैध उत्तखनन कर लाया जा रहा था जबकि वाहनों में जाली कागजात मगध आम्रपाली का बनाया गया था। जिसपर जांचोपरांत कार्रवाई करते हुए बुढ़मू पुलिस द्वारा जप्त कर कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार चालक व उपचालक
पवन कुमार मुंडा (26वर्ष)पिता रमेश मुंडा,महुवा टोली मक्का,कौलेश्वर मुंडा(20वर्ष) पिता सनराज मुंडा ग्राम – मगरुतरी थाना मैकलुस्कीगंज जिला राँची। विनय कुमार(23वर्ष)पिता प्रभु साहू,ग्राम बुंडू थाना केरेडारी,हजारीबाग,
टिकेश्वर महतो(20वर्ष)पिता बालेश्वर महतो ग्राम बडारी थाना पिपरवार जिला चतरा। मुकेश कुमार गंझू (25वर्ष)पिता भुटका गंझू,बुंडू थाना केरेडारी हजारीबाग,सुनील कुमार गंझू (21वर्ष)पिता बरतु गंझू बुंडू थाना केरेडारी जिला हजारीबाग।

पकड़े गए वाहन
टाटा एलपी 12 चक्का वाहन जिनका नम्बर क्रमशःJH02A9849,
JH02AW6782,JH02AX5055 है।उक्त वाहनों को सुबह लागभग 4 बजे पकड़ा गया है।

खलारी, मो मुमताज़

Share via
Send this to a friend