VideoCapture 20210412 195544

पत्नी और दो बच्चों समेत ट्यूशन टीचर की हत्या से इलाके में सनसनी.

जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र में टाटा स्टील फायर ब्रिगेड कर्मचारी दीपक नें अपनी पत्नी और दो बच्चों समेत ट्यूशन टीचर की हत्या कर दी। एक घर में चार लोगों की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और तरह-तरह की खबरें आ रही है। बताया जाता है कि हत्यारा घर का दामाद ही है जो घटना को अंजाम देने के बाद घर में रखे जेवर भी लेकर फरार है। घटना को अंजाम देने के बाद परिवार के कुछ और सदस्यों के घायल होने की खबर है। पुलिस छानबीन में लगी हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

हत्या किए जाने की जानकारी तब पता तब चला जब स्थानीय लोगों ने उसके क्वार्टर से खून बहते हुए देखा, हत्या का आरोपी दीपक अपनी गाड़ी से फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर क्वाटर को सील कर जांच में लग गई है। घटना की चर्चा होते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार घटना कदमा थाना क्षेत्र स्थित बल्दवीन स्कूल के समीप तानसा रोड में 97 नंबर क्वार्टर में घटी है।

Share via
Send this to a friend