जेपीएससी छात्रों के धरना का तीसरा दिन, कांग्रेस नेता बंधु तिर्की के पास भी रखा जेपीएससी पीटी परीक्षा को तुरंत रद्द कराने की मांग।
अनुशील ओझा \ आज जेपीएससी छात्रों के द्वारा 7 से 10 दसवीं जेपीएससी के पीटी रिजल्ट में हुई धांधली के खिलाफ मोराबादी के बापू वाटिका में धरना का तीसरा दिन था।
अपनी मांगों को लेकर छात्र अभी भी तत्पर हैं और आयोग के अध्यक्ष से आग्रह कर रहे है कि छात्रों की बातों को सुने। तथा रिजल्ट में जो गड़बड़ियां हुई है उसकी जांच करा कर तुरंत एग्जाम रद्द करें ऐसी गड़बड़ियां उनकी साख को दागदार कर रही हैं।
छात्रों ने अपनी बातों को कांग्रेस नेता बंधु तिर्की के पास भी रखा। तथा अपने 9 सूत्री मांगो के द्वारा उन्हें सूचित किया की पीटी रिजल्ट में कितनी खामियां हैं और और इसमें जिसकी भी गलती है उसे सजा दिलाने की और जेपीएससी पीटी परीक्षा को तुरंत रद्द कराने की मांग की,छात्रों ने उनसे आग्रह किया है कि माननीय मुख्यमंत्री को भी छात्रों की परेशानी से अवगत कराया जाए। मिलने वाले छात्रों में सहदेव महतो,प्रवीण कुमार, दीपक कुमार, कहकशां परवीन शामिल थे।
इन्हे भी पढ़े :- गढ़वा टाउन स्टेशन से सांसद बी डी राम ने हरी झंडी दिखाकर नई ट्रेन 08632 गढ़वा-रांची स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू किया।
जेपीएससी के विरोध के निम्नलिखित कारण है:-
सबसे पहला कारण है पीटी का जो रिजल्ट 1 नवंबर 2021 को आया है उसमें कुछ त्रुटियां थी जैसे सीरियल वाइज छात्रों का सेलेसकशन और एक ही कमरे से छात्रों का सिलेक्शन होना
दूसरा ऐसा मामला 3 जिलों से सामने आया है जिसमें लोहरदगा लातेहार साहिबगंज शामिल है। दूसरी गलती कट उप जारी नहीं करना । तीसरी जो गलती दिखाई दे रही है वह है फिजिकल हैंडीकैप का अलग से रिजल्ट जारी नहीं करना जबकि उनकी पदों की संख्या विज्ञापन में छह दिखाई गई है।इसके अलावा 6 जेपीएससी के बाद अगला जो एग्जाम होता वह सातवें जेपीएससी का होता। लेकिन इन्होंने इसे सातवीं से दसवीं का नाम दे दिया और सीटों की संख्या जो सिर्फ सातवीं जेपीएससी के लिए 282 थी वह सातवीं से दसवीं के लिए 252 रखी गई इसका मतलब है अगले 4 साल का जो वैकेंसी है उसमें एक भी सीट नहीं दिया गया।इसके बावजूद छात्रों की जो मांग फिलहाल में है वह रिजल्ट की गड़बड़ी को लेकर हुई धांधली को सामने लाना और रिजल्ट को रद्द कराना ही मेन मकसद है ।जेपीएससी छात्रों के द्वारा 16 नवंबर को मोराबादी से पैदल मार्च करते हुए जेपीएससी का घेराव करने का कार्यक्रम रखा है और इसके लिए प्रशासन को सूचित भी कर दिया गया है।
इन्हे भी पढ़े :- साड़ी के सहारे फंदे से लटकता नवविवाहि का शव देखा गया : गढ़वा