WhatsApp Image 2021 12 14 at 8.15.16 PM scaled

भाकपा -माले रामगढ़ प्रखंड कमेटी की बैठक में माले के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव दिवंगत कामरेड विनोद मिश्र के 23वीं स्मृति दिवस सह संकल्प दिवस मनाने का निर्णय लिया गया

आकाश शर्मा/अशोक रामगढ़।
भाकपा -माले पार्टी कार्यालय मेन रोड रामगढ़ में मंगलवार को रामगढ़ प्रखंड कमेटी की बैठक हुई। अध्यक्षता प्रखंड सचिव लक्ष्मण बेदिया ने की।जबकि जिला सचिव भुनेश्वर बेदिया की उपस्थिति थे। इस दौरान 18 दिसंबर को भाकपा -माले के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव दिवंगत कामरेड विनोद मिश्र के 23वीं स्मृति दिवस सह संकल्प दिवस मनाने का निर्णय लिया गया।कार्यक्रम में प्रखंड से पार्टी के सभी सदस्यों को शामिल करने पर बल दिया गया।विचार- विमर्श के बाद पार्टी का कार्यक्रम पार्टी कार्यालय अरगड्डा मोड़ में आयोजित करने का फैसला किया गया। साथ ही 30 दिसंबर को अरगड्डा मोड पार्टी कार्यालय प्रांगण में ही स्वतंत्रता सेनानी शहीद जीतराम बेदिया जयंती समारोह में पूरे प्रखंड से व्यापक संख्या में सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित कराने पर विचार विमर्श किया गया।
WhatsApp Image 2021 12 14 at 8.15.15 PM
इन्हे भी पढ़े :- नए वर्ष की डायरी का विमोचन, 500 लॉयर्स डायरी छपाई है जो अधिवक्ताओं के बीच व न्यायाधीशगण के बीच बंटेगा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बैठक में पार्टी के जन संगठनों-झारखंड ग्रामीण मजदूर सभा, अखिल भारतीय किसान महासभा, झारखंड जनरल मजदूर यूनियन, झारखंड निर्माण मजदूर यूनियन, आरवाईए आदि जन संगठनों को मजबूत बनाने और सदस्यता अभियान चलाने को जुट जाने पर गंभीरता से विचार-विमर्श हुआ।मौके पर सरयू बेदिया,राजू विश्वकर्मा, शैलेन्द्र बेदिया,अजित बेदिया, लाल मोहन मुणडा,सुरेश बेदिया, राजेश बेदिया, चन्दरिका राम, फूलचंद बेदिया, छोटन मुणडा रसिद अंसारी, लाल कुमार बेदिया लालदेव करमाली, करमचंद उरांव, कामेश्वर महतो आदि मौजूद थे।

इन्हे भी पढ़े :- शीतकालीन सत्र को लेकर बैठक, विपक्ष के साथी नहीं नजर आए : CM हेमंत सोरेन

Share via
Send this to a friend