IndiaTv376cb7 atm

कांटाटोली स्थित काली मंदिर के समीप इंडसइंड बैंक की एटीएम को तोड़ कर लूट !

कांटाटोली स्थित काली मंदिर के समीप इंडसइंड बैंक की एटीएम को तोड़ अफरोज हुसैन नामक व्यक्ति ने पैसा निकालने का प्रयास किया. इसकी सूचना मिलने पर लोअर बाजार पुलिस ने उसे डेढ़ घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. घटना शनिवार की देर रात करीब पौने दो बजे घटी, पुलिस के अनुसार वह फुटपाथ पर रहता है और मूल रूप से लकखीसराय (बिहार) के तेतरहाट थाना क्षेत्र का है. उसके पास से पुलिस ने एक दर्जन एटम्स कार्ड बरामद की है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इन्हे भी पढ़े :- 21 दिसंबर को रांची सहित पूरे झारखंड में पेट्रोल पंप रहेगा बंद !

उसने पुलिस को बताया कि उसके पैसा खत्म हो गये थे, इसलिए वह एटीएम तोड़ने गया था.एप्स के की बोर्ड के नीचे जबवं से कैश निकालता है, वहां काकवर निकाल दिया था, लेकिन जब रुपया हाथ नहीं लगा, तो चह निकल गया. इसकी सूचना मिलने के बाद पीसीआर की टीम वहाँ पहुंची. सीसीटीवी फुटेज की मदद से लोआ बाजार पुलिस एक घंटा के अंदर आयेगी को गिरफ्तार कर लिया.

इन्हे भी पढ़े :-एच्इसी प्रबंधन कर्मी फिर लौटे हड़ताल पर, वेतन नहीं, तो काम नहीं का नारा फिर से हुआ बुलंद !

Share via
Send this to a friend