4f4d1753b6e4d3bbd1d1e493a78e69f5 original

(Murder In Hotel) होटल में युवक की हत्या,जांच में जुटी पुलिस

Ranchi : लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कांटाटोली  बस स्टैंड स्थित एक होटल में एक युवक की हत्या(Murder In Hotel)कर दी गई है. शनिवार को होटल के कमरे से नासिर नाम के युवक का शव बरामद किया गया है. युवक की गमछे से गला दबाकर हत्या की गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रूपा तिर्की(RUPA TIRKEY )मौत मामला

दो दोस्त बस स्टैंड स्थित होटल में ठहरे हुए थे

जानकारी के मुताबिक नासिर के दो दोस्त बस स्टैंड स्थित होटल में ठहरे हुए थे, जिनसे वह मिलने के लिए होटल गया हुआ था. बिहार के रहने वाले दो युवक जो नासिर के दोस्त बताये जा रहे हैं, वही होटल में ठहरे हुए थे. उन्हीं से मिलने के लिए नासिर वहां पहुंचा था. पुलिस को आशंका है कि नासिर की हत्या उसी के दोस्तों ने की है. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है.

जलाशय मामले (Reservoir)में हाईकोर्ट ने पांच महीने में हुए काम की मांगी जानकारी

Share via
Send this to a friend