child was injured by mice

अस्पताल में नवजात को चूहे ने कई जगह जख्म दिया (child was injured by mice )जानिए पूरा मामला

child was injured by mice

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

झारखण्ड के गिरिडीह जिले के अस्पताल में घोर लापरवाही का मामला सामने आया है।  आरोप है की सोमवार को अस्पताल की ओर से की घोर लापरवाही की वजह से एक नवजात जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है। दरअसल तीन दिन पहले गिरिडीह के चैताडीह मातृत्‍व शिशु स्‍वास्‍थ्‍य इकाई में एक बच्‍चे का जन्‍म हुआ था। बच्‍चे को एसएनसीयू यूनिट में भर्ती कराया गया था। जहां चूहों ने नवजात के शरीर को कई जगह कुतर दिया। (child was injured by mice)

 
 
बताया जाता है की मामले का खुलासा तब हुआ, जब जिला 20 सूत्री समिति की टीम निरीक्षण के लिए एसएनसीयू यूनिट पहुंची। टीम के सदस्‍य तब हैरान रह गये, जब देखा नवजात के शरीर में कई जगह चूहों के कुतरने के निशान है। आनन-फानन में टीम ने इसकी जानकारी डॉक्‍टरों को दी। जांच के बाद गंभीर हालत में बच्‍चे को धनबाद रेफर किया गया। घटना के बाद टीम ने सिविल सर्जन से बात की। सिविल सर्जन ने इसे घोर लापरवाही माना है। उन्‍होंने दोषियों पर कठोर कार्यवाही का आश्‍वासन दिया है।
Share via
Send this to a friend