ias puja

IAS पूजा सिंघल से ED कल करेगी पूछताछ , सम्मन जारी कर बुलाया

झारखंड सरकार में खान सचिव  पूजा सिंघल की मुश्किलें बढ़ सकती है। दरअसल प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने IAS पूजा सिंघल को सम्मन जारी किया है । सूत्रों के मुताबिक सम्मन में उन्हें कल यानी 10 मई को सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है। हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान इस पर नहीं आया है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक सीए सुमन कुमार सिंह और अभिषेक झा से पूछताछ के दौरान ईडी को कई ऐसी अहम जानकारियां मिली हैं जिसके आधार पर अब ईडी पूजा सिंघल से पूछताछ कर सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

 

पूजा (pooja) सिंघल के पति अभिषेक झा से ईडी ने की पूछताछ

इधर जानकारी यह भी मिल रही है की बदनामी और भ्रष्टाचार के दाग लगने के बाद झारखंड सरकार उन्हें पदमुक्त कर सकती है साथ मे उन्हें निलंबित में करने की प्रक्रिया सरकार अपना सकती है ।संभव है कि 11 मई को कैबिनेट की होनेवाली बैठक से पहले इस पर निर्णय ले लिया जा सकता है।

चोरी और सीनाजोरी दोनों कर रही है JMM आदित्य साहू

पूजा सिंघल के कई ठिकानों पर ईडी की टीम ने 8 मई को छापेमारी की और इस दौरान जांच अधिकारियों के हाथ कई अहम सुराग हाथ लगे है। इस दौरान सीए सुमन कुमार के घर से करीब साढ़े 17 करोड़ रुपये नकद बरामद किये गये। इसके अलावा उसके दफ्तर से भी लगभग 30 लाख रुपये मिले थे। जबकि लगभग सवा करोड़ की राशि अन्य ठिकानों से बरामद की गयी। इस तरह से ईडी ने अब तक इस मामल में 19.31करोड़ रुपये की बरामदगी कर ली है। इसके बाद सुमन कुमार और पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा से पूछताछ जारी है।

Share via
Share via