सीए सुमन कुमार के बहन और पत्नी को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर (ED Office) बुलाया गया
ED Office News
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!झारखंड के आईएस पूजा सिंघल की मुश्किल है अब और बढ़ने वाली है .दरअसल सीए सुमन कुमार और पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के बयानों से असंतुष्ट एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी ईडी ने आज सीए सुमन कुमार की पत्नी और बहन दोनों को पूछताछ के लिए एडी के दफ्तर ( ED Office) बुलाया .
IAS पूजा सिंघल से ED कल करेगी पूछताछ , सम्मन जारी कर बुलाया
गौरतलब है कि आईएस पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा और सीए सुमन कुमार सिंह से सोमवार को भी ईडी व आयकर की पूछताछ जारी है। हालांकि पति और अकाउंटेंट सुमन कुमार से पूछताछ के दौरान ED को संतोषजनक जवाब नहीं मिला। जिसके बाद ईडी ने पूछताछ के लिए अकाउंटेंट सुमन कुमार की पत्नी और बहन को ईडी कार्यालय बुलाया गया। लेकिन बहन और पत्नी से ईडी ने ज्यादा देर पूछताछ नही किया।
पूजा (pooja) सिंघल के पति अभिषेक झा से ईडी ने की पूछताछ
ईडी ने तकरीबन 45 मिनट पूछताछ की। हालांकि सुमन कुमार के एडवोकेट ने इस मामले पर कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया। बताया जा रहा है कि इन सभी के बयानों से असंतुष्ट होकर ही ईडी ने पूजा सिंघल को नोटिस जारी किया है और पूछताछ के लिए बुलाया है कल ईडी दफ्तर में आईएएस पूजा सिंघल के साथ पीढ़ी पूछताछ करेगी



