Ed Rims

पंकज मिश्रा के पेइंग वार्ड में मिलने वालों को ED दे सकती है समन

Ed Story
मीडिया रिपोर्ट है कि ईडी ने अब रिम्स में 29 जुलाई से भर्ती पंकज मिश्रा के पेईंग वार्ड के ठीक सामने लगे सीसीटीवी फुटेज को ईडी ने खंगालना शुरू कर दिया है, जिसकी प्रारंभिक जांच में मिश्रा से करीब एक दर्जन लोगों के मिलने की जानकारी मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिन लोगों पेइंग वार्ड में आने सूचना मिली है, उन्हें जल्द ही समन जारी कर पूछताछ के लिए ईडी बुला सकता है। जांच में ऐसे 5 लोगों की पहचान हुई है। इनमें बीरेंद्र, अजय, लक्ष्मण, सूरज पंडित और चंदन यादव के नाम शामिल हैं।
खबर है कि ये पंकज मिश्रा के करीबी हैं। पूर्व में ईडी को सूचना मिली थी कि पंकज मिश्रा से कई लोग मिलने आ रहे हैं। इसमें कुछ हाई प्रोफाइल लोग हैं। जो उनके पेइंग वार्ड में मिलने आते थे, वे अपने मोबाइल से उनकी कुछ बड़े अधिकारियों से बात करवाते थे। इसके बाद ही ईडी ने रिम्स से 29 जुलाई से लेकर अब तक के सीसीटीवी फुटेज की मांग की थी। शुरू में रिम्स ने सिर्फ 1 माह का सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराया था। पर ईडी के दबाव पर रिम्स प्रबंधन ने 29 जुलाई से लेकर अब तक का सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराया है।
ईडी ने पंकज के दो सहयोगियों को मोबाइल से बात कराते पकड़ा था
ईडी ने 20 अक्टूबर को मिश्रा के दो सहयोगियों चंदन यादव और सूरज पंडित को अपने मोबाइल से उसे कई बड़े लोगों से कराते पकड़ा था। दोनों उनके ड्राइवर हैं। दोनों से ईडी ने पूछताछ भी की थी। चूंकि मिश्रा न्यायिक हिरासत में हैं, इसलिए जेल मैनुअल के अनुसार उनको भी एक कैदी की तरह रिम्स के पेइंग वार्ड में रहना है। किसी भी संचार उपकरण के इस्तेमाल की मनाही है। चंदन और सूरज के मोबाइल से मिली जानकारी के अनुसार 11 मोबाइल नबरों पर बार-बार लंबी बातचीत हुई थी।
dr vijay kumar edited
पंकज मिश्रा के वार्ड के साथ-साथ अब इंडी रिम्स मे भर्ती पूजा सिंघल के वार्ड के सामने लगे सीसीटीवी भी खंगाल रहा है। पूजा सिंघल पंकज मिश्रा के वार्ड महज 50 मीटर की दूरी पर है। दोनों के वार्ड की सुर के लिए झारखंड पुलिस के दो-दो जवान लगाए गए हैं। ये 24 घंटे तैनात रहते हैं। पूजा सिंघल रिम्स के पेइंग वार्ड में 27 सितंबर से भर्ती हैं। सीने में दर्द क शिकायत के बाद पूजा सिंघल को बिरसा मुंडा केंद्री कारा से रिम्स में भर्ती कराया गया था।
ईडी ने आशंका जाहिर की थी कि इन नंबरों पर पंकज मिश्रा ने बात की है। उन नबंरों के कॉल डिटेल, टाइमिंग के साथ निकाला जा रहा है। बता दें कि मिश्रा को ईडी ने 19 जुलाई को 1000 करोड़ रुपए के अवैध खनन घोटाले में गिरफ्तार किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via