pani

Ranchi News:-लो वोल्टेज से एक बार फिर रुक्का डैम का पानी बंद हुआ तो 10 घंटे तक पांच लाख लोग बेहाल रहे।

Ranchi News

प्रेरणा चौरसिया

Drishti Now Ranchi

रुक्का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और बूटी जलाशय में लो वोल्टेज की समस्या फिर से उभर आई है। नतीजा यह हुआ कि शहर के 5 लाख निवासी सोमवार को 10 घंटे तक पेयजल के बिना रहे। दिनचर्या पर प्रभाव। सुबह 4:30 से 8 बजे के बीच हुई पानी की किल्लत के दौरान लोग वाटर एटीएम से पानी खरीद कर अपने जरूरी काम पूरे करने में कामयाब रहे।

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने जब झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) को स्थिति की जानकारी दी तो जेबीवीएनएल की एक टीम सुबह 9 बजे रूक्का प्लांट पहुंची और गड़बड़ियों का जायजा लिया. टीम ने नल परिवर्तक चालू करने से पहले रुक्का प्लांट में ट्रांसफार्मर का निरीक्षण किया। इस तरह लो वोल्टेज की समस्या दूर हो गई। इस प्रक्रिया को पूरा करने में दोपहर ढाई बजे तक का समय लगा। इसके बाद, रुक्का संयंत्र से पानी अच्छे वोल्टेज के कारण बुटी जलाशय की पाइपलाइन में छोड़ा गया, और शेष आधे शहर के निवासियों को आपूर्ति की गई।

रूक्का प्लांट में लंबे समय से लो वोल्टेज की समस्या

रूक्का जलागार में लो वोल्टेज की समस्या लंबे समय से चल रही है। कई बार पेयजल विभाग ने जेबीवीएनएल को आवेदन दिया, पर बार-बार समस्या बनी हुई है। कुछ दिन पहले भी जेबीवीएनएल के अधिकारियों ने रूक्का जाकर लो वोल्टेज समस्या दूर की थी।

इन इलाकों में नहीं हुई जलापूर्ति

रातू रोड, आर्यपुरी, अलकापुरी, मोरहाबादी, लालपुर, पिस्का मोड़, रेडियम रोड, दीनदयाल नगर, मधुकम, किशोर गंज, आनंद नगर, कैलाश नगर, कुम्हार टोली, कोकर, कांटाटोली, बरियातू, केशव नगर, पहाड़ी मंदिर एरिया, गाड़ीखाना चौक, संग्राम चौक, जिला स्कूल, मेन रोड, हिंदपीढ़ी, अपर बाजार, पुरानी रांची व आसपास के क्षेत्र।

निगम बोला: लो वोल्टेज से अब जलापूर्ति में दिक्कत नहीं

बिजली विभाग के इंजीनियरों की टीम को भेज लो वोल्टेज की समस्या दूर कर ली गई है। अब रूक्का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और बूटी जलशोधन केंद्र में यह समस्या नहीं आएगी। लो वोल्टेज के कारण अब जलापूर्ति में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी। -प्रभात कुमार श्रीवास्तव, जीएम, जेबीवीएनएल रांची एरिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via