IMG 20201018 WA0016 resize 63

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, बोकारो की नई जिला कार्यकारिणी का गठन

विकाश कुमार – बोकारो

बोकारो: रविवार को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की एक बैठक आयोजिक की गई। इस बैठक में नई जिला कार्याकारिणी के गठन की घोषणा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ , बोकारो महानगर कार्यवाह धीरेन्द्र गोप एवं दयानन्द नगर कार्यवाह मोहनन नायर सहित अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश्वर सिंह एवं प्रदेश सचिव राकेश मिश्रा की उपस्थिति में की गई। कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से समपन्न हुआ जिसमें अध्यक्ष के रूप में सुरेश बाबू का मनोनयन हुआ । अन्य कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में वरीय उपाध्यक्ष राजीव कुमार , उपाध यक्ष – अजय कुमार सिंह , जिला सचिव- संजीव कुमार , कोषाध्यक्ष- मनोज कुमार , क्रीड़ा सचिव – रमेश बाबू , सांस्कृतिक संचिव – नीरज तिवारी , मातृशक्ति संयोजक – शशिभूषण मिश्रा संगठन मंत्री के रूप में राजीव रंजन सिन्हा एवं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में रजनीश तिवारी , देव प्रकाश , शत्रुघ्न सिंह , विनय कुमार , अमित कुमार , मुन्ना प्रसाद , सरयू शर्मा , शशि भूषण सिंह व सुरेश कुमार मनोनय हुआ । मर्गदर्शक के रूप में एस के सिंह , प्रहलाद प्रसाद वर्णवाल , मनोज कुमार सिंह , राज कुमार प्रसाद एवं कैप्टन बी के मिश्रा को मर्गदर्शक मंडल में सम्मलित किया गया। बैठक में पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अधिकांश सदस्य उपस्थित रहे । कोविङ –19 के महामारी के मद्देनजर उपस्थिति को सीमित रखते हुए अधिकांश लोग आन लाईन जुड़कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । जिला कार्यकारिणी गठन के उपरात धीरेन्द्र गोप जी ने नई कार्यकारिणी को बधाई दी एवं पिछले उत्साह एवं लगन से बढ़ चढ़ कर पूर्व सैनिकों एवं समाज के कल्याण हेतु कार्य जारी रखने की बात कहते हुए संगठन की उत्रोत्तर विकास की शुभकामनाएं दी । बैठक में उपस्थित अतिथियों के अलावे मुख्य रूप से सुरेश बाबू , मनोज कुमार , राजीव रंजन सिन्हा , गंगेश्वर तिवारी , शशि भूषण मिश्रा , विनय कुमार , राज कुमार , अजय कुमार सिंह , रितेश कुमार , राजहंस , मनोज कुमार सिंह , एस के सिंह , बालाजी , पी पी वर्णवाल आदि उपस्थित थे । बैठक का संचालन प्रदेश सचिव श्री राकेश मिश्रा एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश वरीय उपाध्यक्ष श्री दिनेश्वर सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via