झारखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 116817 पहुंचा.
Team Drishti.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!देश दुनिया में कोरोना महामारी विकराल रूप लेता जा रहा है. झारखण्ड की बात करें तो राज्य में कोरोना का आंकड़ा 116817 हजार पहुंच गया है. आज अभी तक झारखण्ड में 145 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई के साथ 169 मरीजों की रिकवरी भी हुई है. आज राज्य भर में 02 मरीज की मौत हुई है.
झारखण्ड में आज रिपोर्ट के अनुसार जिलावर स्थित रांची से 86, बोकारो से 7, देवघर से 1, धनबाद से 7, दुमका से 1, पूर्वी सिंहभूम से 23, गढ़वा से 1, गिरिडीह से 1, गुमला से 5, जामताड़ा से 1, कोडरमा से 1, लातेहार से 2, पलामू से 6, रामगढ़ से 1, सिमडेगा से 1, पश्चिमी सिंहभूम से 1, कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.
झारखण्ड में अबतक 116817 पोजिटिव केस,1468 सक्रिय केस,114302 मरीज ठीक हुए और 1047 मौतें शामिल हैं.





