चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस ने बाइक बरामद की
शंभू कुमार सिंह
सिमडेगा थाना क्षेत्र में चोरी की बाइक बेचने की कोशिश कर रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है।
सिमडेगा थाना प्रभारी रोहित कुमार रजक ने प्रेस वार्ता में बताया कि 21 जून को मुपफसिल इलाके के निवासी निखिल साव ने अपनी सिल्वर रंग की हीरो होंडा डिलक्स बाइक चोरी होने की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित ने बताया कि उनकी बाइक एक दुकान के सामने से चोरी हो गई थी।
शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी दल ने संदिग्ध अंकित प्रसाद को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया और चोरी की बाइक की जानकारी दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सिल्वर रंग की मोटरसाइकिल बरामद कर ली।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है और मामले की आगे की जांच जारी है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों की सुरक्षा के लिए सावधानी बरतें।