IMG 20250309 WA0079

मांडर के आर्मी जवान की बेंगलुरु में निधन , कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने दी श्रद्धांजलि।

मांडर के आर्मी जवान की बेंगलुरु में निधन , कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने दी श्रद्धांजलि।

IMG 20250309 WA0072
Army soldier of Mandar passes away in Bengaluru, Agriculture Minister Shilpi Neha Tirkey pays tribute

नम आंखों से गांव वालों ने दी विदाई , आर्मी के जवानों ने दी सलामी।

IMG 20250309 WA0079

रांची:मांडर के नगड़ा पंचायत स्थित कनभिट्ठा गांव निवासी आर्मी जवान छोटन उरांव का आकस्मिक निधन ट्रेनिंग के दौरान बेंगलुरु में हो गया . शहीद छोटन उरांव बरेली में पदस्थापित थे . वर्तमान में वो AC सेंटर बेंगलुरु में कोर्स करने के लिए गए हुए थे . 7 मार्च को अचानक ट्रेनिंग के दौरान स्वास्थ्य बिगड़ने से उनका निधन हो गया . निधन की खबर मिलने के बाद से गांव में हर तरफ शोक व्याप्त था . रविवार को शहीद छोटन उरांव का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया . हर किसी की आँखें नम थी . शहीद छोटन उरांव की पत्नी का रो _ रो कर बुरा हाल था . शहीद छोटन उरांव अभी कुछ माह पहले ही पिता बनने का शुभ समाचार मिला था . वो अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए . शहीद छोटन उरांव को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की , पूर्व मंत्री मंत्री बंधु तिर्की सहित बड़ी संख्या में लोग गांव पहुंचे थे . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने दिवंगत आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ शहीद परिवार का ढांढस बांधा . इस मौके पर आर्मी के जवानों के द्वारा शहीद छोटन उरांव को अंतिम सलामी दी गई .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via