सिमडेगा पुलिस की बड़ी कामयाबी: गांजा तस्कर गिरफ्तार, यात्री बस सीज
शंभू कुमार सिंह
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!सिमडेगा : सिमडेगा पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है और तस्करी में प्रयुक्त यात्री बस को सीज कर लिया है। पुलिस ने 8 किलो 28 ग्राम गांजा भी बरामद किया है।
सिमडेगा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) एम. अर्शी ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ओडिशा से सिमडेगा के रास्ते “मंत्री” नामक यात्री बस (JH01CB-1708) के जरिए गांजा तस्करी की जा रही है। इस सूचना के आधार पर एसडीपीओ सिमडेगा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने बांसजोर के इंटर स्टेट चेकपोस्ट पर छापेमारी कर बस से 8 किलो 28 ग्राम गांजा बरामद किया और तस्कर बीरेंद्र ओझा को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर बीरेंद्र ओझा बिहार के रोहतास जिले का निवासी है।
एसपी ने बताया कि इससे पहले भी “मंत्री” बस से गांजा तस्करी का मामला सामने आ चुका है। इस बार फिर उसी बस से गांजा बरामद होने से बस की तस्करी में संलिप्तता की आशंका गहरा गई है। पुलिस ने इस मामले में बस को सीज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में गांजा तस्करी पर नकेल कसने में मदद मिलेगी। सिमडेगा पुलिस ने तस्करी के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और भविष्य में भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।







