बिहार विधानसभा चुनाव 2025: पहले चरण की उल्टी गिनती शुरू लेकिन महागठबंधन में सीट बंटवारा अब भी अधर में

नवीन कुमार
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। चुनाव आयोग ने पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को निर्धारित किया है, जिसमें 121 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग होगी। यानी पहले चरण के चुनाव को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। लेकिन विपक्षी महागठबंधन (आरजेडी, कांग्रेस और वाम दलों का गठबंधन) में सीट शेयरिंग का मुद्दा अब भी उलझा हुआ है।

गठबंधन के सहयोगी दलों के बीच खींचतान के कारण बातचीत लंबी खींच रही है।। NDA ने सीट बंटवारा की घोषणा कर अपनी पहली 00उम्मीदवार सूची भी जारी कर दी है। हालांकि सीट शेयरिंग और टिकट बंटवारे को लेकर NDA के घटक दलों में कई तरह की नाराजगी के स्वर भी उभर कर सामने आ रहे हैं। बावजूद इसके कम से कम सीट बंटवारे को लेकर NDA ने बढ़त तो बना ही ली है।

महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर तनाव चरम पर है। कांग्रेस अधिक सीटों की मांग कर रही है, जबकि आरजेडी और अन्य सहयोगी अधिकतम सीटें हथियाने की कोशिश में जुटे हैं। हाल ही में हुई बैठकों में भी कोई ठोस फैसला नहीं हो सका, और अब गठबंधन के अंदर ‘महा गड़बड़झाला’ का आरोप लगने लगा है। विपक्षी गठबंधन के एक सहयोगी नेता ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, “समय कम है, लेकिन मांगें ज्यादा। अगर जल्दी फैसला न हुआ तो चुनावी रणनीति पर असर पड़ेगा।” महागठबंधन इस सप्ताह के अंत तक सीट बंटवारा और घोषणा-पत्र जारी करने की कोशिश में है, लेकिन सहयोगी मुकेश साहनी की डिप्टी सीएम पद और सीटों की मांग से मामला जटिल हो गया है।

दूसरी ओर, एनडीए ने अपनी एकजुटता दिखाते हुए भाजपा ने 71 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है, जबकि जेडीयू अपनी सूची जल्द जारी करने की तैयारी में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के बूथ स्तर के भाजपा कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। एनडीए के इस कदम से महागठबंधन पर दबाव बढ़ गया है।बिहार की 243 सीटों वाले विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। कुल मिलाकर, पहले चरण की उल्टी गिनती के साथ ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं, लेकिन महागठबंधन को जल्द फैसला लेना होगा वरना वोटरों का विश्वास डगमगा सकता है।








