भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने परिवर्तन यात्रा को बताया सफल!समापन समारोह में पीएम होंगे मौजूद
बीजेपी परिवर्तन यात्रा का समापन दो अक्टूबर गाँधी जयंती के दिन,जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेंगे हिस्सा
रांची: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने परिवर्तन यात्रा को सफल और प्रभावी बताया है। रांची स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि इस यात्रा का समापन दो अक्टूबर गाँधी जयंती के दिन होगा जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेंगे।उन्होंने बताया कि यह यात्रा अबतक प्रदेश के 74 विधानसभा से होकर करीब साढ़े चार हजार किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है, जिसमे राज्य के लगभग सतरह लाख लोगों ने हिस्सा लिया। श्री मरांडी ने कहा कि विपरीत मौसम के बाद भी जनता का भरपूर सहयोग और समर्थन उन्हें मिला।उन्होंने कहा कि मौजूदा प्रदेश सरकार ने जनता के भरोसे को खो दिया है,और प्रदेश की जनता बदलाव का मन बना चुकी है।