Img 20201105 Wa0003 Resize 57

बोलबा,थम नहीं रहा अवैध पत्थर एवं अवैध बालू का कारोबार।

संजय कुमार मंडल

बोलबा में अवैध रूप से पत्थर तोड़ाई व बालू तस्करी का काम बेरोकटोक किया जा रहा है । प्रखंड के अलिंगुढ़ पहाड़ टोली के आसपास के जंगल मैं मौजूद पहाड़ से अवैध रूप से पत्थर का तोड़ाई जोरो से किया जा रहा है । वही पिड़ीयापोंछ पंचायत के आस पास के जंगल में अवैध रूप से पहाड़ों में पत्थर का तोड़ाई किया जा रहा है । अवैध कारोबारी शाम होते ही इस गोरखधंधा में लग जाते हैं, रात के अंधेरे से सुबह उजाले से पूर्व यह अवैध कारोबार खुलेआम परिवहन किया जा रहा है ।
खास बात तो यह है की
अवैध समान सरकारी कामो में लगाया जा रहा है । और ना जाने संबंधित अधिबारी किस तरह सरकारी दस्तावेजो के साथ छेड़छाड़ कर बड़े चलाकी करते हुए बील,एमबी पास कर इन अवैध समानो को वैध बनाकर राशी पास भी कर देतै है,
गौरतलब है कि जिला मुख्यालय में खनन पदाधिकारी के द्वारा धड़ाधड़ अवैध बालू एवं चिप्स,बोल्डर,पत्थर को पकड़ा जा रहा है, वहीं दूसरी ओर बोलबा प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न क्षेत्रों में यह गोरखधंधा प्रशासनिक मिलीभगत से चल रहा है,
ज्ञात हो कि दिनदहाड़े शंख नदी पुल के ठीक बगल से ही अवैध बालू का उठाव जोरों से चल रहा है पर प्रशासनिक महकमा आंख मूंदे मुख्य दर्शक बनी हुई है,
रेंजर शंभू शरण चौधरी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं तो जिला मुख्यालय में रहता हूं जिस कारण अवैध कारोबार को रोकना मुश्किल हो रहा है।
. खनन पदाधिकारी रामनरेश सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय में ही व्यस्त हो जा रहा हूं जिस कारण बोलबा नहीं जा पा रहा हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via