ajsuchatrasangh

सीडीएस (CDS) जनरल बिपिन रावत (BIPIN RAWAT)को सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने दी श्रद्धांजलि

आकाश शर्मा / अशोक
रामगढ़।
सीडीएस (CDS) जनरल बिपिन रावत (BIPIN RAWAT) को सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने दी श्रद्धांजलि। आजसू पार्टी जिला कार्यालय में रविवार को रामगढ़ नगर कमेटी की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने सर्वप्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी एवं सैन्य कर्मियों के निधन पर 2 मिनट मौन रखकर एवं बिपिन रावत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मौके पर सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि इस घटना से पूरे देश में शोक की लहर में है। स्व बिपिन रावत और उनके पूरे टीम को कभी भुलाया नहीं जा सकता। देश हमेशा उनको याद रखेगी। हमने एक धरोहर को खो दिया जिसकी भरपाई कर पाना बहुत ही मुश्किल है। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष विजय साहू, जिला सचिव मनोज महतो, नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदीया, सांसद प्रतिनिधि धनेश्वर महतो, नगर अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, नगर सचिव नीरज मंडल, नगर कार्यकारी अध्यक्ष कुलदीप वर्मा, विनोबा भावे प्रभारी राजेश महतो, छात्र नेता देवा महतो, छात्र युवा नेता मनोज महतो सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
फोटो सीडीएस बिपिन रावत के चित्र पर श्रद्धांजलि देते चंद्र प्रकाश चौधरी व अन्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via