IMG 20250522 WA0071 scaled

आदिवासी छात्रों को सौगात, 26.24 करोड़ रुपए की लागत से 520 बेड वाले अत्याधुनिक छात्रावास का सीएम ने किया भूमि पूजन।

आदिवासी छात्रों को सौगात, 26.24 करोड़ रुपए की लागत से 520 बेड वाले अत्याधुनिक छात्रावास का सीएम ने किया भूमि पूजन।

IMG 20250522 WA0048
CM performed Bhoomi Pujan of a modern hostel with 520 beds at a cost of Rs 26.24 crore, a gift to tribal students.

सीएम हेमंत सोरेन ने आदिवासी छात्रावास की भूमि पूजन ।

IMG 20250522 WA0050

भूमि पूजन कार्यक्रम में हुए शामिल।

दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन।

IMG 20250522 WA0075

IMG 20250522 WA0069

2027 में  छात्रावास बनकर होगा तैयार :सीएम।

हमारे यहा के बच्चे पूरा ध्यान पढ़ाई पर दीजिए:सीएम।

IMG 20250522 WA0073

रांची आदिवासी छात्रावास में सीएम हेमंत सोरेन ने किया भूमि पूजन 26 करोड़ की राशि से बनकर तैयार होगा बहुमंजिली इमारत।

IMG 20250522 WA0051
रांची: राज्य के अनुसूचित जनजाति छात्रों के लिए उच्च शिक्षा के रास्ते अब और अधिक सुलभ और सुविधाजनक होंगे। रांची के करमटोली स्थित आदिवासी कॉलेज परिसर में लगभग 26.24 करोड़ रुपए की लागत से 520 बेड वाले आधुनिक छात्रावास का निर्माण किया जाएगा। गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस बहुमंजिला भवन का विधिवत भूमि पूजन कर निर्माण कार्य की शुरुआत की। समारोह के मौके पर मुख्यमंत्री के अलावे विभागीय मंत्री चमरा लिंडा भी शामिल हुए। मंत्री चमरा लिंडा एक लंबे समय तक इस आदिवासी हॉस्टल में रहकर पढ़ाई की है। उनकी राजनीतिक जीवन की शुरुआत इसी हॉस्टल से हुई थी। समारोह में राज्य सभा सांसद महुआ माजी, मुख्य सचिव अलका तिवारी, समेत कई गणमान्य शामिल हुए……

IMG 20250522 WA0049

यह छात्रावास पूरी तरह से अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा और अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराएगा। वर्षों से लंबित इस योजना को अब जमीन पर उतारा जा रहा है, जिससे सैकड़ों विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।

झारखंड कैबिनेट की आज होगी महत्वपूर्ण बैठक, कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

मौके पर मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि अब खुशी तब होगी जब बच्चे हॉस्टल में शिफ्ट होंगे। उन्होंने कहा कि यह हास्टल 2027 तक बन कर तैयार हो जाएगा। हमारी कोशिश है कि आपकी परेशानियों को कम किया जा सके। झारखण्ड के लोगों को कई परेशानियों से जूझना पड़ता है। लेकिन हमारी सरकार उन सभी समस्याओं को एक-एक कर समाधान करने की कोशिश कर रहे हैं।

 

IMG 20250522 WA0067

वहीं राज्यसभा सांसद महुआ मांझी ने कहा कि इस हॉस्टल की हालत एक समय था काफी जर्जर स्थिति में था, छात्र घर से अनाज कंधों में लेकर आते थे। लेकिन सीएम द्वारा इस तरीके का निर्णय लेकर इस हॉस्टल का निर्माण करवाना विद्यार्थियों के लिए फायदेमंद साबित होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via