Download 1

JHARKHAND:(CORONA) 24 घंटे में 12 मौत से बढ़ी परेशानी, सक्रिय मरीजों की संख्या में कमी

Ranchi: झारखंड में कोरोना(CORONA) के रोजाना मिलने वाले मरीजों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक होने की वजह से सक्रिय मरीजों की संख्या में कमी आ रही है, मगर मौत के आंकड़े डराने वाले हैं. बुधवार को राज्य के विभिन्न जिलों में 12 लोगों की कोरोना से जान गई. सबसे अधिक पांच मौत पूर्वी सिंहभूम में हुई है. इसके अलावा रांची में दो और खूंटी, लातेहार, पश्चिमी सिंहभूम, पलामू व रामगढ़ में एक-एक लोगों की मौत हुई. झारखंड में राष्ट्रीय औसत की तुलना में अधिक मौत हो रही है. राष्ट्रीय औसत 1.30 है जबिक झारखंड यह 1.26 है.
300 रुपये में कोविड (covid-19) टेस्ट करने से किया इनकार

बुधवार को 24 घंटे में राज्य के विभिन्न जिलों में 2617 संक्रमित मिले हैं. इनमें सबसे अधिक रांची से 809, पूर्वी सिंहभूम से 515 मिले हैं. इसके अलावा भी चार जिलों से 100-100 से अधिक संक्रमित मिले हैं. ऐसे जिलों में बोकारो-135, धनबाद-135, दुमका-118 व सरायकेला-111 शामिल हैं. राज्य में सबसे कम संक्रमित 12-12 गढ़वा व लातेहार जिले से मिले. नये संक्रमितों के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 412939 हो गई है. इनमें 380292 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. बुधवार को राज्य में 3769 लोगों ने कोरोना को मात दी है.

बीजेपी(BJP) ने गोवा चुनाव के लिए 34 उम्मीदवारों की घोषणा की

राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या गिरकर 27422 हो गई है. इनमें सबसे अधिक 11294 सक्रिय मरीज रांची में हैं. पूर्वी सिंहभूम व हजारीबाग में भी हजार-हजार से अधिक सक्रिय मरीज हैं. पूर्वी सिंहभूम में 6168 व हजारीबाग में 1899 सक्रिय मरीज हैं. राज्य में 18 प्लस को 3,22,93,178 डोज वैक्सीन दी जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बता रहे हैं कि 18 प्लस के 82 फीसदी लोगों को फर्स्ट डोज व 51 फीसदी को दोनों डोज लग चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via